सरकारी विभागों में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार ने बनाई समिति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों को लेकर तीरथ सरकार गम्भीर
देहरादून– उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर महिला सुरक्षा को लेकर है। प्रदेश की तीरथ रावत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य अधीन सेवा में कार्यरत महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई व शिकायतों के संबंध में उचित कार्रवाई की संस्तुति के लिए राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रमुख सचिव न्याय सदस्य, सचिव राधिका झा सदस्य, अपर सचिव झरना कमठान सदस्य, निदेशक महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग सदस्य सचिव पुलिस महानिदेशक सदस्य और अदिति पी कौर सामाजिक कार्यकर्ता को सचिव बनाया गया है। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने इसके आदेश जारी किए है।