COVID curfew में 10 बजने के साथ ही सख़्त हुई दून पुलिस, बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के लिए पुलिस का क़ैदी वाहन तैयार
देहरादून। कोविड कर्फ्यू में जिस सख्ती का जिक्र सोमवार को एसएसपी देहरादून ने पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में किया था। उसका अनुपालन भी आज 10 बजने के साथ ही पुलिस ने सड़कों पर शुरू कर दिया है। आज सुबह से ही देहरादून पुलिस कोविड कर्फ्यू के पालन को लेकर सख्त नजर आ रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल की अगवाई में पुलिस की ओर से शहर की सड़कों पर मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों के साथ कैदी वाहन भी चल रहे है। जिनमे ऐसे लोगों को कैदी वाहन में बैठाया गया है जो बगैर किसी कारण के सड़कों पर घूम रहे थे। साथ ही ऊपर से मिले सख़्त निर्देशो के बाद आज पुलिस ने और भी सख्ती शुरू कर दी है। शहर में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक ही आवश्यक सेवाओं को छूट दी गयी है। जो अब ख़त्म हो चुकी है और पुलिस ने कोरोना कर्फ़्यू में व्यवस्था संभालने का काम किया है।