उत्तराखंड

हरिद्वार पहुँचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कोविड गाइडलाइन के अनुसार होगा महाकुम्भ का आयोजन

हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही महाकुंभ होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, हाई पॉवर कमेटी में शामिल शीर्ष अधिकारियों, संतों, और समाजसेवियों से भी उनकी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से आगामी विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर बड़ी जीत हासिल कर मजबूत सरकार बनाएगी। एक निजी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कुंभनगरी पहुंचे थे।उन्होंने रामघाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ का आयोजन सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा हरिद्वार कुंभ के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। अनिल बलूनी ने कहा कि महाकुंभ हमारे समाज, आर्थिकी और प्रदेश की आमजनता के लिए काफी फलदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़ा विषय नहीं हैं। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन और वॉयरोलॉजिस्ट के सुझावों के आधार पर ही कुंभ का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के चार साल काफी बेहतर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश को जीरो टॉलरेंस की सरकार दी थी। अब तीरथ सिंह रावत भ्रष्टाचार उन्मूलन और प्रदेश विकास के लिए पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का असल चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में जिस तरह से भगदड़ मची है, उससे चुनाव में भाजपा की जीत पर अंतिम मोहर लग चुकी है। उन्होंने कहा कि असम में भी भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल हिंदुवादी नहीं बल्कि विकासवादी पार्टी है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया अपना बयान
फटी जींस को लेकर दिए मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी भी बोलने से बचते हुए नजर आए। अनिल बलूनी ने कहा कि तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान को स्पष्ट कर दिया है। ऐसे में अब इस मामले में विवाद जैसा कोई विषय नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *