राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बालिका/शिशु निकेतन में मनाया योग दिवस, मंत्री के बच्चों ने भी साथ में किया योगाभ्यास
राज्यमंत्री रेखा आर्य द्वारा अपनी पुत्री और दोनों सुपुत्रों के साथ राजकीय बालिका निकेतन एवं राजकीय शिशु सदन /बालगृह केदारपुरम, देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया। इस दौरान मंत्री के बच्चों ने शिशु सदन के बच्चों के साथ योग करके उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
योगाभ्यास के बाद मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के चलते योग बहुत आवश्यक है। योग से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग करना बहुत ही आवश्यक है।