गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में बनेगा देश का पहला आयुर्वेदिक् कैंसर संस्थान, आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने international yoga day पर की बड़ी घोषणा
आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने international yoga day के मौक़े पर बड़ी घोषणा की है। जिसमें गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में देश का पहला आयुर्वेदक कैंसर संस्थान बनेगा , जहाँ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति होगी। वहीं राज्य के GMVN, KMVN सहित अन्य पर्यटन केंद्रों पर पंचकर्म एवं योग सेंटर बनाए जाएँगे। सभी जानकारियां राज्य के आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दी हैं। अन्ततारष्ट्रीय योगा दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरक रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 50 वेलनेस और योगा सेंटर स्थापित किये जायेंगे। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा में डिग्री कोर्स भी शुरू किया जाएगा। आयुर्वेद विश्वविधयालय में एक ऑडिटोरियम स्थापित किया जाएगा। कोटद्वार के कण्वाश्रम चरकडंडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान स्थापित किया जाएगा।