Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

राज्य में कोरोना का आँकड़ा हुआ बेहद कम, दो पर्वतीय जनपद पूरी तरह से कोरोना मुक्त

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखी जा रही है। हालांकि, खास बात यह है कि प्रदेश के दो पर्वतीय जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके है। यही नहीं, कई पर्वतीय जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण के नए मामलो कि संख्या 10 से भी कम रह गई है। बीते शनिवार को प्रदेश भर में 220 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, आज यानी रविवार को प्रदेश भर में 136 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 206 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। तो वहीं, 04 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7035 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3136 एक्टिव केस हैं। तो वही, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 53 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 0, बागेश्वर जिले में 0, चमोली जिले में 1, चंपावत जिले में 5, हरिद्वार जिले में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 3, पौड़ी जिले में 4, पिथौरागढ़ जिले में 4, रुद्रप्रयाग जिले में 10, टिहरी जिले में 14, उधमसिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी जिले में 22 केस आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *