टूटे बड़ासी पुल की प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट विभाग ने शासन को भेजी, निर्माण के तीन साल से भी कम में टूटी अप्रोच रोड पर अब शासन लेगा फ़ैसला
राजधानी देहरादून के रायपुर-थानो मार्ग पर स्तिथ बडासी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त होने की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही राजमार्ग इकाई के मुख्य अभियंता एसके बिड़ला ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। वहीं बड़ी बात यह है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। हालाँकि राजमार्ग इकाई की ओर से तैयार की गई जांच रिपोर्ट पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इन्कार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शासन की ओर से की जाएगी। सूत्रों की मानें तो पुल के डिजाइन में किसी तरह की खामी नहीं पाई गई है। इतना जरूर है कि निर्माण के दौरान एप्रोच रोड का निर्माण करते वक्त मानकों का उचित पालन नहीं किया गया। इसी के चलते तीन साल से भी कम समय में एप्रोच रोड ध्वस्त हो गई। वहीं, लोनिवि के मुख्य अभियंता व विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा का कहना है कि जल्द एप्रोच रोड के निर्माण की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी। एप्रोच का करीब 20 मीटर भाग ध्वस्त हुआ है। लिहाजा, धरातलीय सर्वे के बाद तय किया जाएगा कि ध्वस्त भाग के अलावा इससे आगे कितने हिस्सा का निर्माण नए सिरे से किया जाना है। इतना जरूर है कि पुराने डिजाइन पर निर्माण नहीं किया जाएगा। एप्रोच रोड के लिए नया डिजाइन तैयार होगा और फिर उसी आधार पर निर्माण किया जाएगा।