एक जुलाई से चारधाम यात्रा का होगा शुभारम्भ, पहले चरण में केवल धाम के स्थानीय जनपदवासियों को शासन की अनुमति
तीरथ सरकार चारधाम यात्रा को एक जुलाई से खोलने का फ़ैसला किया है। एक जुलाई से यात्रा के पहले चरण में बदरीनाथ धाम जाने के लिए चमोली जनपद, केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी। यात्रा के दूसरे चरण में 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्यवासियो के लिये खोली जाएगी। इसके लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।