राजधानी देहरादून में शुरू हुआ सत्यापन अभियान, पहले दिन की जांच में 56 संदिग्ध आए पुलिस के सामने
आगामी चार धाम यात्रा तथा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत विगत 10 वर्षों से बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सत्यापन की कार्रवाई किए जाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित कर इसके लिए अपने-अपने जनपदों में दिनांक 21/04/22 से 10 दिवस का सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश निर्गत किये गए है। इस क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कार्यरत/निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों आदि के सत्यापन की कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों में टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 21/04/22 को विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- थाना नेहरू कॉलोनी -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 50
रेडी- 39
किराएदार – 23
अन्य संधिक्त व्यक्ति – 21
*चालानी कार्यवाही – (81 पुलिस एक्ट)*
मजदूर – 02
रेडी – 07
किराएदार – 01
संदिग्ध व्यक्ति – 02
*2- थाना वसंत विहार -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
रेडी/ठेली- 12
किराएदार – 22
अन्य संधिक्त व्यक्ति – 22
*3- कोतवाली पटेल नगर -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
रेडी/ठेली- 12
किराएदार – 22
मजदूर – 07
*4- थाना प्रेम नगर -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
किराएदार – 15
अन्य संधिक्त व्यक्ति – 05
*5- थाना राजपुर -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 22
रेडी/ठेली- 05
किराएदार – 18
*चालानी कार्यवाही – (83 पुलिस एक्ट)*
किराएदार – 11
*6- थाना रायपुर -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 25
रेडी/ठेली- 15
किराएदार – 12
अन्य संधिक्त व्यक्ति – 04
*चालानी कार्यवाही – (81 व 83 पुलिस एक्ट)*
किराएदार – 02
संदिग्ध व्यक्ति – 02
*8- थाना क्लेमेंट टाउन -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 21
रेडी/ठेली- 17
किराएदार – 08
*9- कोतवाली डालनवाला -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 18
रेडी/ ठेली – 12
किराएदार – 15
*10- थाना सेलाकुई -*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 04
रेडी/ ठेली – 03
किराएदार – 08
*11- कोतवाली विकासनगर-*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 07
रेडी/ ठेली – 27
किराएदार – 15
अन्य संधिक्त व्यक्ति – 04
*चालानी कार्यवाही – (81 व 83 पुलिस एक्ट)*
किराएदार – 05
मजदूर – 02
रेडी/ ठेली – 10
*12 – कोतवाली डोईवाला-*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 08
रेडी/ ठेली – 05
किराएदार – 02
*13 – थाना रानीपोखरी-*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 12
रेडी/ ठेली – 02
*14 – थाना चकराता-*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
मजदूर – 02
रेडी/ ठेली – 03
*15 – कोतवाली कैंट-*
*सत्यापन किए गए व्यक्ति -*
किराएदार – 07
*कुल सत्यापन किए गए व्यक्ति*
मजदूर – 180
रेडी/ठेली – 152
किराएदार – 174
*अन्य संदिग्ध व्यक्ति – 56*
*कुल चालान -*
मजदूर – 04
रेडी/ठेली – 17
किराएदार – 19
संदिग्ध व्यक्ति – 04