कोरोना के नए संक्रमण में आइ कमी, आज सामने आए 287 नए संक्रमित-21 लोगों की हुई मौत
देहरादून– उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। आज 287 मरीज प्रदेश में नए संक्रमण के सामने आए, वहीं 21 मरीजों की हुई मौत। आज 1614 मरीज ठीक हुए है। प्रदेश में अब केवल 5277 एक्टिव केस है। प्रदेश में रिकवरी रेट 94 प्रतिशत पहुंचा है। देहरादून में आज 93 हरिद्वार में 44 नैनीताल में सात पौड़ी गढ़वाल में नौ पिथौरागढ़ में 37 रुद्रप्रयाग में पांच टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में छह उत्तरकाशी में आठ चंपावत में 26 चमोली में 11 बागेश्वर में 15 और अल्मोड़ा में 13 मरीज मिले।