देहरादून ज़िला प्रशासन कोरोना टीकाकरण के लिए भेजेगा मोबाइल वेन, घर के पास ही होगा दिव्यांगज़नो को टीकाकरण- DM
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों के टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन भेजने के निर्देश दिए हैं। अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से पहले सूचना देने के निर्देश दिए। ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों तक टीकाकरण की जानकारी पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमओ को डॉक्टरों, हेल्थ केयर स्टाफ और परिजनों का कार्यस्थल या संबंधित अस्पताल में ऑफलाइन साइट बनाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि उन सभी ग्राम पंचायतों से प्रमाणपत्र लिया जाए, जहां 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को टीका लग चुका है। अधिकारियों ने बताया कि चकराता के बास्तिल, बिरनाड, कांडा, ट्यूटाड, चांजोई, सैंज-कुनैन, हाजा, दसऊ, क्वानू-मझगांव ग्राम सभाओं में 45 वर्ष से अधिक के करीब 99 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है।