कोरोनाकाल में उत्तराखंड roadways के हुए बुरे हाल, कर्मचारियों के वेतन भत्ते चुकाने को बसे बेचने की तैयारी
कोरोना ने उत्तराखंड रोडवेज के हालात बेहद खराब कर दिए हैं। हालात यह हैं कि कर्मचारियों को वेतन देने तक के लाले पड़ गए हैं और ऐसी स्थिति लगातार बनी हुई है। कर्मचारी भी वेतन के लिए सरकार के आगे गुहार लगा चुके हैं, हालांकि सरकार की तरफ से पिछले साल भी वेतन के पैसे जारी किए गए थे और अब वही स्थिति है। कोरोनाकाल समाप्ति के बाद कहां तो उत्तराखंड रोडवेज को नई बसों को खरीद कर अपने बेड़े को बढ़ाना था। लेकिन अब रोडवेज को वेतन भत्तों के लिए के लिए अपनी बसों को बेचना पड़ रहा है। जी हां उत्तराखंड रोडवेेज के एमडी आशीष चौहान ने बताया है कि हमारे पास 100 बसें हैं, जिनकी नीलामी की जा सकती है। बसों की नीलामी से 5 करोड़ रुपये उत्पन्न होने की उम्मीद है। जिसका उपयोग कर्मचारियों को भत्ते/बकाया भुगतान के लिए किया जा सकता है। वहीं राज्य सरकार से भी 20 करोड़ रुपये अग्रिम मांगे गए हैं ।