सरकार की सख़्ती के बाद कोरोना मौत से उठने लगा पर्दा, आँकड़ो को देखे तो अधिकारियों ने कोरोना से होने वाली मौतों पर भी किया खेल
कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इन मौतों के आंकड़ों को भी छुपा रहे हैं। जिससे साफ हो गया है कि मौतों के आंकड़ों में भी अधिकारी खेल कर रहे हैं। सरकार की सख़्ती के बाद अब लगातार पूर्व में हुई मौतों का आंकड़ा सामने आ रहा है। जिससे अधिकारियों की हकीकत भी पता लग रही है। हालांकि बीते रोज शासन ने ऐसे अस्पतालों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। जिसके बाद एक बार फिर रुद्रप्रयाग जिले में पूर्व में हुई 65 मौतों का मामला, ऊधमसिंह नगर में 95 मौत, व राज्य का सबसे काबिल जिला हरिद्वार में 15 मौतों का पुराना रिकॉर्ड सामने आया है। अधिकारियों के इस तरीके के हालातों को देखते हुए साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के इस दौर में काम करने वाले अधिकारी कितनी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। वहीं शासन के अधिकारियों को भी ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसने की जरूरत है जिससे आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ ना हो और जनता के सामने सही तस्वीर निकलकर सामने आए।