Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

भविष्य में होगी नरेंद्र मोदी की पूजा- तीरथ, हरिद्वार में आयोजित नेत्र कुम्भ में बोले उत्तराखंड के नवनियुक्त मुखिया तीरथ सिंह rawat

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम नेत्र कुम्भ बड़ा बयान देते हुए भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा होने की बात कही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि ‘आज विभिन्न देशों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ़ोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लगते हैं. यह पहले के विपरीत है, जब किसी भी वैश्विक नेता को हमारे राष्ट्र प्रमुख से फ़र्क नहीं पड़ता था. नरेंद्र मोदी की वजह से यह बदलाव आया है. यह एक नया भारत है जिसे उन्होंने बनाया है.’

एक सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित ‘नेत्र कुंभ’ नामक कार्यक्रम में रावत ने ये बात कही. ‘मोदी ज़िन्दाबाद’ के नारों के बीच, सीएम रावत ने कहा, “भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था, इसीलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे. इसी तरह भविष्य में हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा ही होगा.” इस कार्यक्रम में रावत ने दोहराया कि ‘किसी मेगा-उत्सव में जाने के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होगी.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *