उत्तराखंड

” मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया ? ”, दिल्ली के बाद देहरादून में भी नज़र आने लगे पोस्टर

देशभर में खलबली मचा रहा यह पोस्टर, अब देहरादून में भी लगने शुरू हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों में ” मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया ?” इस तरह के स्लोगन लिखे बड़े-बड़े पोस्टर बैनर से दिल्ली पटी हुई है। हालात यह हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने गली-गली यह पोस्टर लगाए। उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी कहा कि अगर मोदी सरकार को किसी को गिरफ्तार करना है तो हमें करें। वहीं अब यह पोस्टर देहरादून में भी दिखाई देने लगे हैं, जी हां कांग्रेस भवन के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है। जिसमें सीधे तौर पर वैक्सीन को विदेश भेजे जाने पर सवाल खड़े किए गए हैं। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा कहते हैं कि एक तो देश और प्रदेश की जनता ख़ासकर युवाओं को कोरोना का टीका नहीं लग रहा है। इसके पीछे बड़ा कारण मोदी सरकार द्वारा विदेशों में वैक्सीन भेज देना भी है। वहीं अगर कहीं-कहीं वैक्सीन लग भी रही है तो भाजपा नेता अपने कार्यकर्ताओं को खड़े होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।जबकि आम जनता के लिए स्लॉट बंद कर दिए गए हैं, इससे आप साफ समझ सकते हैं कि किस तरह से प्रदेश के बच्चों युवाओं की जान के साथ केंद्र और राज्य सरकार और भाजपा के नेता खिलवाड़ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *