उत्तराखंड में लगातार बिगड़ रहे हालात, आज 5084 नए संक्रमित और 81 लोगों की कोरोना संक्रमण से गई जान
उत्तराखंड में आज 5084 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
81 लोगो की मौत हुई है जबकि 1466 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 2102 लोगों की मौत हो चुकी है ,
देहरादून 1736 ,हरिद्वार 958 ,नैनीताल 592,पौड़ी 301,टिहरी 190 ,उधम सिंह नगर में 378,चमोली 90,अल्मोडा 117,चंपावत 321 केस आये है।
राज्य में 33330 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।