उत्तराखंड के लिए राहत भरी ख़बर, केंद्र से मिले तीन हज़ार remdesiver इंजेक्शन
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बर आई है।राज्य सरकार को केंद्र से रेमडिसिविर दवा के 3 हजार इंजेक्शन मिल गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून समेत अन्य जनपदो के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को बांटा है। कुछ अस्पतालों की मांग को देखते हुए दून अस्पताल ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त दिए हैं। तो अब देहरादून के अस्पातालो में इस इंजेक्शन की कमी नहीं है देख लिस्ट इन अस्पतालोंं में मिल सकती है आपको रेमडिसिविर दवा।