बड़ी ख़बर: राजधानी देहरादून में लगाई जा सकती है धारा 144- सूत्र, COVID-19 को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ की बड़ी समीक्षा बैठक आज
देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए आज सरकार अहम निर्णय ले सकती है। सीएम तीरथ सिंह रावत देर शाम को सचिवालय में कोरोना पर अब तक की स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। सूत्रों के अनुसार सीएम ने कोरोना प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है। हालिया कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में जिस प्रकार इजाफा हुआ है, उससे सरकार काफी गंभीर है। खासकर देहरादून में बढ़ते मामले चिंता का विषय बन रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली, यूपी समेत कुछ राज्यों में किए जा रहे प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपेार्ट को सीएम के समक्ष रखा जाएगा। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सरकार सख्ती की तैयारी में है। इसके लिए ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में धारा 144 जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा आयोजनों को और सीमित करने पर भी विचार चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण खासी तेजी से बढ़ रहा है। खासकर राजधानी देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिला बड़े स्तर पर संक्रमण की चपेट में है। इन जिलों में स्थिति नहीं सुधरी तो संक्रमण राज्य के अन्य जिलों में भी बढ़ेगा और फिर सरकार के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अब सख्ती की जरूरत महसूस की जा रही है।