प्रेमनगर राजकीय चकित्सालय में भीड़ ज्यादा व्यवस्थाओं का टोटा, डॉक्टरों की कमी , कोरोना टीकाकरण भी हो रहा है कम- धसमाना
देहरादून प्रेमनगर: राजधानी देहरादून में कोरोनेशन हस्पताल के बाद सबसे बड़े राजकीय चकित्सालय प्रेमनगर में इलाजे करवाने आने वाले लोगों का दबाव अत्याधिक ज्यादा है और व्यवस्थाओं का भारी टोटा है। कोरोना काल में कोविड का वैक्सीन लगाने वाले लोगों की भीड़ जितनों के लिए टीका उपलब्ध है उनसे कई गुना है जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को निराश हो कर बिना टीका लगाए वापस जाना पड़ रहा है। आज लोगों की शिकायत पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अचानक दोपहर साड़े बारह बजे प्रेमनगर हॉस्पिटल पहुंचे , उनके आने की खबर पा कर क्षेत्रीय कांग्रेस नेता जितेंद्र तनेजा, सुमित खन्ना, वीरेश शर्मा, सरोज भाटिया, संगीता शाशन ,सविता कपूर, रविन्द्र सिंह रैना व वीरेंद्र सिंह बिष्ट भी हॉस्पिटल पहुंच गए । धस्माना ने हॉस्पिटल पहुंचते ही सबसे पहले कोविड टीकाकरण वार्ड में जा कर वहां उपस्थित टीका लगाने आये लोगों से बातचीत की। लोगों ने धस्माना को बताया कि पंजीकरण के बाद भी उनको टीका नहीं लगाया जा रहा है और दूसरे दिन आने को बोल रहे हैं। इसके पश्चात धस्माना टीके के लिए पंजीकरण के काउंटर पर पहुंचे व पंजीकरण के बारे में पूछताछ की और फिर वे हॉस्पिटल के सीएमएस डॉक्टर उमाशंकर कंडवाल के कक्ष में गए व उनसे बताया कि पूरे प्रेमनगर छावनी क्षेत्र के अलावा पण्डितवाड़ी भूड़ गांव, ठाकुरपुर,शुक्लापुर,शयमपुर, अम्बिवाला आर्केडिया, झाझरा,बडोवाला तक की लाखों लोगों की आबादी प्रेमनगर राजकीय चकित्सालय के भरोसे रहती है और हॉस्पिटल में केवल 200 टीके की व्यवस्था है जिसके कारण लोगों को बिना टीका लगाए घण्टों इंतज़ार करने के बाद वापस जाना पड़ रहा है ।
डॉक्टर कंडवाल ने धस्माना को बताया कि हॉस्पिटल में जगह की कमी है व ज्यादा भीड़ करने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। धस्माना ने सीएमएस को सझाव दिया की दो पालियों में टीकाकरण किया जाय एक पाली में पहली डोज वालों को और एक पाली में दूसरी डोज वालों को टीकाकरण किया जाय और कम से कम 400 लोगों को प्रतिदिन टीका लगे। धस्माना ने पंजीकरण करवाने वालों व टीकाकरण के लिए आये लोगों के बैठने के लिए स्टूल व कुर्सियों के इंतजाम करने के लिए भी कहा। सीएमएस ने धस्माना को बताया कि कुम्भ में अनेक डॉक्टरों। व स्टाफ की ड्यूटी हरिद्वार लगी होने के कारण स्टाफ की भी भारी किल्लत हो रही है। उन्होंने धस्माना को बताया कि आज ही उनके हॉस्पिटल में सुबह से अब तक पचास मरीज कोरोना पॉजिटिव टैस्ट हो गए हैं। धस्माना ने सीएमएस को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री व शाशन के अधिकारियों व स्वास्थ्य महानिदेशिका को भी प्रेमनगर हॉस्पिटल की स्टाफ, अवस्थापना आदि समस्याओं के बारे में अवगत करवाएंगे व इनके समाधान की मांग करेंगे।