वन मंत्री हरक सिंह रावत खुद बुझा रहे उत्तराखंड के जंगलो में लगी आग, लेकिन वन विभाग की नज़र में केवल 18 लोगों ने जलायें उत्तराखंड के जंगल ?
देहरादून– प्रदेश में वनों में आग की बढ़ती घटनाओं और वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते रोज़ श्रीनगर के समीप जंगल में भीषण अग्निकांड को देखते हुए वन मंत्री ने खुद परिवार और स्टाफ़ के साथ आग बुझाने का काम किया।
लेकिन वहीं प्रदेशभर में वन विभाग के लगभग हर प्रभाग में अग्निकांड की सूचनाएँ सार्वजनिक हो रही है। इतने बड़े स्तर पर आगज़नी की घटनाओं को देखते हुए प्रथम दृष्टया वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ही सामने नज़र आती है। जिसके बाद आज वनमंत्री ने फॉरेस्ट फायर को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन विभाग के ज़िलास्तर के अधिकारी भी जुड़ेंगे। सूत्रों की माने तो आज मंत्री कई लापरवाह अधिकारियों पर कर सकते हैं बड़ी कार्यवाही।
बड़ी ख़बर यह भी है की वन विभाग के मुखिया ने एक पत्र लिखकर प्रदेशभर में आगज़नी की घटनाओं को अंजाम देने वाले केवल 18 व्यक्तियों के चिन्हित होने पर आश्चर्य भी जताया है।