मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई अधिकारियों की तैनाती, कई अधिकारी अभी wait & watch
राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निजी स्टाफ पर अधिकारियों की तैनाती हो गई है पांच अधिकारियों को मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ में नई तैनाती मिली है जिनमें सुरेंद्र कुमार वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव, केके मदान वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव, भूपेंद्र सिंह बसेड़ा वरिष्ठ निजी सचिव, कबीर अंसारी निजी सचिव और सुनील कुमार अपर निजी सचिव है जिनकी नई तैनाती मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ में की गई है। वहीं कई अधिकारियों को अभी बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।