बड़ी ख़बर: कोटद्वार विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री तीरथ लड़ सकते है उपचुनाव, सूत्रों की माने तो हरक सिंह ने सीट छोड़ने का दिया प्रस्ताव
उत्तराखंड में जब से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुर्सी संभाली है तब से इस बात पर चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि कोटद्वार से विधायक और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बीजेपी आलाकमान से अपनी सीट छोड़ने का प्रस्ताव रखा है.खास बात यह है कि अब हरक सिंह रावत पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर केंद्र की राजनीति में जाना चाहते हैं हालांकि ये कितना हो पायेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन कई विधायक इन दिनों सीएम तीरथ के लिए कुर्सी छोड़ने की बात कह चुके है । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तीरथ सिंह रावत को 6 महीने के भीतर विधानसभा का चुनाव जीतना जरूरी है. पहले पौड़ी की चौबट्टाखाल सीट से तीरथ सिंह के चुनाव लड़ने की खबर सोशल मीडिया पर चली थी लेकिन विधायक सतपाल महाराज ने ये सीट मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए छोड़ने से इनकार कर दिया.अभी सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से विधायक हैं.