आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा, चार लाख रुपय क़ीमत के पव्वे बरामद
गढ़वाल मंडल प्रवर्तन एवं जनपद परिवर्तन देहरादून के टीम द्वारा 100 पेटी मैकडॉवेल अंग्रेजी शराब के पव्वे चुना भट्टा के पास पकड़े गए। जिसकी लगभग कीमत लगभग 400000 है। पकड़ने वाली टीम में मनोज कुमार उपाध्याय एवं दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, सहायक आबकारी आयुक्त और उप आबकारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश भट्ट, उमराव सिंह राठौर, मान सिंह राणा एवं प्रधान आबकारी सिपाही प्रताप कार की एवं आबकारी सिपाही दीपक दुबे शशिकांत गुसाईं मौजूद रहे।
एक अभियुक्त दीपक पुत्र श्री किशन सिंह निवासी ब्राह्मण वाला ऋषिकेश को वाहन संख्या यूके 07 सीए 5504 मैं 100 पेटी विदेशी मुद्रा पकड़ी गई जिसका धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया