Tuesday, December 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

भाजपा प्रवक्ता बिपिन कैंथोला पहुँचे जनता के बीच, कोरोनाकाल में विधानसभा अध्यक्ष कोष से जरूरतमंदों को किये चेक वितरित

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने चौबट्टाखाल विधान सभा के धरासू ग्रामसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल के विधानसभा कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये। प्रवक्ता ने अपने सम्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष समाज के हर तबके की मदद करने को हमेशा तैयार रहते है उंन्होने सभी आर्थिक सहायता पाने वाले लोगों से भी कहा कि वो हमेशा उन लोगो के दुख सुख में अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद की कोशिश करते रहेंगे।

कैंथोला ने कहा कि कोरोना महामारी में हम सभी लोगों को अपना व अपने परिवार का ख्याल रखना है, उंन्होने गांव वासियों से सामुहिक खेती व उन्नत खेती को अपनाने का भी आहवान किया साथ ही सामूहिक चकबन्दी अपनाने का भी आहवान किया, उंन्होने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को लेकर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचलित की हुई है जिससे आप सभी लोगों को अपने ही गांव में रोजगार मिल सके व महानगरों की ओर न जाना पड़े उंन्होने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना व निस्तारण का भरोसा दिलाया आर्थिक सहायता के चेक प्राप्त करने वालो में संतोष कुमार,बक्तवार सिंह,वीरेंद्र सिंह, घुघरी देवी,पुष्पा देवी,विजय सिंह,सरोजनी देवी आदि मौजूद थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *