उत्तराखंडदेश

हरिद्वार को मिली भारत की एकमात्र मोबाईल/सचल मंजूर लैब

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला (मित्र लैब्स) हरिद्वार का फ्लैग आॅफ किया। इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 कोरोना जाँच की जा सकती है। यह आईसीएमआर द्वारा भारत की एकमात्र मोबाईल/सचल मंजूर लैब है। इससे रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों करवाये जायेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक बनसीधर भगत, विधायक हरवंश कपूर, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सीएओ हरिद्वार डाॅ. शंभु कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *