यूपी में जंगलराज, दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
*आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन*
यूपी में जंगलराज, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना हुई तो उग्र आंदोलन तय- :- रविन्द्र सिंह आनन्द ।
देहरादून- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर हाथरस में हुए मनीषा के साथ बर्बरता को लेकर नारेबाजी की एवं डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्तारविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही ना की गई तो उग्र आंदोलन होना तय है आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं है उन्होंने कहा सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने कहा था कि बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अबकी बार योगी सरकार उन्होंने पूछा कहां है योगी सरकार जो 2 हफ्ते बीत जाने पर भी आज तक दोषियों को पकड़ नहीं पाई साथ ही उन्होंने पिछले दिनों हुए फर्जी एनकाउंटर पर भी सवाल खड़े करते हुए का कि जब अपने तंत्र पर आघात हुआ तो योगी सरकार ने गाड़ी पलटवाकर फर्जी एनकाउंटर करवाया अब कहां है वह सरकार जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है इस मौके पर विशाल चौधरी ने कहा कि यह हमारे समाज को शर्मसार करने वाली घटना है
उन्होंने कहा की मनीषा को इंसाफ दिला कर ही दम लेंगे इस मौके पर सुनील धाघट, सरिता गिरी ,दीपक सेलवान, रजिया बेग ,प्रमोद कापरवान, अजय खत्री, डॉ राकेश काला, वीपिन खन्ना और जसबीर सिंह रनहोत्रा उपस्थित रहे।