मुख्यमंत्री के सख़्त तेवर और हो गए तबादले
देहरादून- उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है, जी हां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद सचिवालय में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के सेक्शन में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। जिसके तहत 24 समीक्षा अधिकारी, 13 सहायक समीक्षा अधिकारी, और दो कंप्यूटर ऑपरेटर अधिकारियों के तबादले हुए हैं ।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर समीक्षा बैठक ली थी । जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे । वहीं उनमें से एक निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी निर्देश कि शुक्रवार तक एक अनुभाग में काफी समय से जमें अधिकारियों के तबादले हर हाल में किए हैं । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तराखंड शासन में आज बंपर तबादले हो गए हैं।