विधायक से माँगे 05 करोड़, मुक़दमा दर्ज
देहरादून- भाजपा विधायक की पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज।
द्वारहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की पत्नी ने कराया नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज।
द्वाराहाट निवासी महिला पर ब्लैकमेलिंग,5 करोड़ रुपए मांगने का आरोप।
विधायक की पत्नी ने दर्ज fir में कहा है कि उनके बेटे को आया था फोन।
दून घण्टाघर स्थित एक रेस्टोरेंट पर भी बुलाकर की थी पैसे मांगने के एवज में मीटिंग।
महिला पति व सास समेत बहन के खिलाफ मुकदमा हुआ नेहरू कॉलोनी में दर्ज।