तहसील लक्सर की ग्राम पंचायत फूलगढ़ व शिवगढ़ पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कहा: सरकार पीड़ित परिवारों की माली हालत को देखते हुए करे आर्थिक मदद
चिरनिद्रा में सोई हुई सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवारों की सुध ले। सरकार व प्रशासन के प्रतिनिधि मौके से नदारद हैं। पीड़ित परिवारों की आर्थिक स्तिथि दयनीय, सरकार मृतकों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दे तथा अस्पताल में भर्ती लोगों के ईलाज का खर्च वहन करे। विधायक चकराता प्रीतम सिंह ने आज जनपद हरिद्वार की तहसील लक्सर की ग्राम पंचायत फूलगढ़ व शिव गढ़ में ज़हरीली शराब की वजह से हुई दुःखद मौतों पर शोकाकुल परिजनों से मिल अपनी शोक सांत्वनायें व्यक्त की। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मपाल, प्रदेश महामंत्री डॉ. संजय पालीवाल, ताहिर हसन, संजय सैनी, रोहताश, प्रदीप चौधरी, बलेश सिंह, दिनेश पुंडीर, सन्नवर अली सहित अन्य स्थानीय जन रहे मौजूद।