पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ़, कहा: अगर होगा यह काम तो सुधर जाएंगे हालात
एल धार, #धारचूला की छोटी पहाड़ी का वर्णावत के तर्ज पर ट्रीटमेंट करने का जो फैसला मुख्यमंत्री जी ने किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं, उसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं। धारचूला के अस्तित्व को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जाए और ग्वाल गांव के विषय में भी कुछ गंभीरता से चिंतन किया जाय और खोतिला में बावजूद हमारे कार्यकाल में तटबंध बनने के बाद कैसे पानी भर गया, उसका भी समाधान निकालना चाहिए। क्योंकि काली तो हमेशा जलयुक्त रहेंगी।
Pushkar Singh Dhami
Harish Dhami