पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में यह क्या हो रहा है ? उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का बड़ा बयान
देहरादून: मुस्लिम समुदाय की पाक जगह पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में देह व्यापार और मानव तस्करी होने की बात सामने आ रही है। जिसका खुलासा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने किया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि पुख्ता स्रोतों से इस बात की जानकारी मिली है की पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में देह व्यापार और मानव तस्करी के साथ अनैतिक कार्य धड़ल्ले से हो रहे है। जिस पर लगाम लगाने की तैयारी हमने कर ली है। वहीं जो भी लोग इस पाक जगह पर गंदे कार्यों को अंजाम दे रहे है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही उत्तराखंड वक्फ बोर्ड करेगा।