कॉमन सिविल कोड को लेकर दिल्ली में आयोजित हुई पहली बैठक, ट्रिपल C है पुष्कर सिंह धामी सरकार की बड़ी घोषणा
पुष्कर सिंह धामी सरकार की बड़ी घोषणा कॉमन सिविल कोड को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली में ट्रिपल C को लेकर गठित समिति की पहली बैठक आयोजित की गई है। जिसमे सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सदस्य भी मौजूद रहे। वहीं बैठक के बाद अध्यक्ष सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने कहा कि यह हमारी पहली बैठक थी और सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कॉमन सिविल कोड को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई है। दूसरी बैठक भी एक सप्ताह के बाद आयोजित करने की तैयारी है। वहीं आगे की बैठकें ट्रिपल C को लेकर बहुत महत्वपूर्ण होंगी।