Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

96 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण में आज ज़बरदस्त उछाल, मुख्यमंत्री तीरथ खुद सड़क पर-फिर क्यूँ सिस्टम पर उठने लगे सवाल

उत्तराखण्ड में सिस्टम सुन्न है और बीमारी नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। आज पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 96 लोगों की जान कोविड से हो गयी। इनमें 40 साल के युवाओं से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। आज भी राज्य में 5700 से ज्यादा मरीज आये हैं। ऐसा कोई शहर नहीं बच रहा जहां लोगों की मौत न हो रही हो। अस्पतालों में सुविधाएं या तो नदारद हैं या अस्पतालों ने जानबूझकर सुविधाओं पर कुंण्डली मार ली है। निजी अस्पतालों को लेकर ऐसी भी शिकायतें हैं कि जिसकी जेब मे टका है उसको तो बेवजह भी अस्पताल में भर्ती कर रखा है। जबकि असल जरूरत मंदों को इलाज नहीं दिया जा रहा। इसके पीछे कारण ये की एक तो ये पैसे वाले लोग दिल खोल कर खर्च करने में पीछे नहीं दूसरा अस्पताल का mortality रेट भी खराब नहीं हो रहा। देहरादून के रिस्पना पुल से आगे खुले एक निजी अस्पताल पर इस तरह के आरोप खुलेआम लोग लगा रहे हैं। कुल मिलाकर सिस्टम नतमस्तक है और अव्यवस्थाएं हावी हैं। उत्तराखंड में विकराल रूप ले चुका कोरोना नित नए रिकॉर्ड बना रहा है।प्रदेश में आज नए 5703 केस सामने आए है।जबकि 96 मौते हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 43032 हो गई है। देहरादून में आज 2218,हरिद्वार 1024,नैनीताल में 848 नए मामले सामने आए है।पहाड़ के जिलों में चमोली में 214,उत्तरकाशी में 242,उधमसिंगनगर में 397 केस सामने आए है। पौड़ी में आज 132 मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 1471 मरीज ठीक हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *