भविष्य मत करो ख़राब- डीएम देहरादून
देहरादून- राजधानी देहरादून में होम क्वॉरंटीन किए गए लोगों को लेकर DM देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने अब कड़ा फ़ैसला लेने का निर्णय किया है। DM आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि अगर होम क्वॉरंटीन किए लोग बाहर घूमते मिले तो उनके ख़िलाफ़ संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज किए जाएँगे। वहीं होम क्वॉरंटीन में युवाओं और छात्रों को DM ने सलाह देते हुए कहा कि 14 दिन का समय अच्छे से बिताएँ अगर मुक़दमा हुआ दर्ज तो फिर भविष्य हो जाएगा ख़राब। कभी भी नहीं बन पाएगा कैरिक्टर सर्टिफ़िकेट क्यूँकि अब समय समझाने का नहीं है सीधे मुक़दमे दर्ज करने का है- आशीष श्रीवास्तव, DM देहरादून
गौरतलब है कि कोरोनाकाल में देहरादून ने बेहतर काम किया है। जिसके चलते कई बड़े फ़ैसले लिए गए। सब्ज़ी मंडी के साथ शनिवार और रविवार को राजधानी देहरादून को पूरी तरह से लॉकडाउन कर नगर निगम की मदद से senitize किया गया। वहीं अगर अब हालात बिगड़ते है तो उसके बाद क़ाबू करना मुश्किल होगा। जिसके चलते अब डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने भी सख़्त रुख़ अपनाने का फ़ैसला किया है।