Monday, May 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मौसम विभाग ने भारी बरसात को लेकर किया रेड अलर्ट जारी, अलर्ट का दिखने लगा असर-राजधानी समेत कई इलाक़ों में लगातार बारिश जारी

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भारी बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में मौसम विभाग ने आज बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गढ़वाल मंडल के चमोली और कुमाऊं मंडल के बागेश्वर के साथ मैदानी जिले ऊधमसिंहनगर में भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन जिलों में नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोग सतर्क रहें। उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। जबकि देहरादून सहित कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बौछारें पड़ने की आशंका है। लेकिन वहीं देर रात से प्रदेश की राजधानी देहरादून में लगातार तेज बरसात हो रही है। जिसके चलते सड़के भी पानी से भरी हुई नज़र आ रही और आने जाने में भी परेशानी होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *