Tuesday, April 30, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में यहां मतदान दिवस से पहले ही हो गई वोटिंग, 24,259 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनने के लिए भले ही मतदान 14 फरवरी को होना है। लेकिन प्रदेश में मतदान से पहले ही अब तक 24,259 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या का कहना है कि उक्त सभी वोट पोस्टल बैलेट के जरिए हुए हैं। इसमें 11,129 निर्वाचन ड्यूटी वाले और 13,130 घर से मतदान वाले कुल 24,259 मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मतदान कर चुके हैं। इसमें घर से मतदान वाले 77 फीसदी मतदाता अपना वोट दे चुके हैं। यह काम 13 फरवरी तक पूरा किया जाना है। इस बार 156 बूथ को मॉडल के तौर पर स्थापित किया गया है, जहां मतदाताओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी, जबकि 101 सखी बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे, जबकि अन्य छह बूथ दिव्यांग कर्मी संचालित करेंगे। इसके साथ ही 5860 बूथ पर वेबकास्टिंग भी की जाएगी।

कुल मतदाता – 82,66,644

पुरुष – 42,38,890

महिला – 39,32,995

अन्य – 288

सर्विस वोटर – 94,471

कुल बूथ – 11,697

माइग्रेट बूथ – 24

शतायु वोटर – 1,556

बर्फबारी प्रभावित – 766

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *