Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

क्या चुनाव के इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी, बीजेपी – कांग्रेस छूटी पीछे आप ने दिए संकेत

उत्तराखंड राज्य में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे है, वैसे वैसे राजनीति का पर भी चढ़ने लगा है। पहाड़ी राज्य के अभी तक के राजनेतिक इतिहास में बारी बारी से बीजेपी और कांग्रेस ने सत्ता सुख लिया है। लेकिन इस बार का चुनाव कुछ हटके होता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के चुनाव में भी पूरे दम खम के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी है। आप के बड़े नेता लगातार उत्तराखंड में आना जाना कर रहे है। आप के संयोजक और दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक उत्तराखंड में आकर मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुके है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे का। प्रदेश में बीजेपी की वर्तमान सरकार है और मुख्यमंत्री है पुष्कर सिंह धामी, तो उम्मीद यही है कि धामी के चेहरे पर ही बीजेपी आगामी चुनाव लड़ेंगी। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अभी कोई नाम तय नहीं हो पा रहा है, संगठन के बड़े नेता सामूहिक चुनाव लडने की बात लगातार कर रहे है। दूसरी तरफ उत्तराखण्ड की राजनीति में एंट्री तलाश रही आम आदमी पार्टी ने काफी हद तक मुख्यमंत्री के चेहरे पर तस्वीर साफ करनी शुरू कर दी है। एक दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात के संकेत दिए है। जिसको समझे तो कर्नल कोठियाल हो सकते हैं उत्तराखंड में AAP का मुख्यमंत्री चेहरा। रुड़की पहुंचे मनीष सिसोदिया ने का कहना है कि उत्तराखंड का अगला CM कौन हो – भ्रष्ट नेता या देशभक्त फौजी। कर्नल कोठियाल को उत्तराखंड का अगला CM होने चाहिए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *