Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

शिक्षा विभाग में विभागीय मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश, तय समय पर हो शिक्षकों से जुड़े ये काम

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अब एलटी सहायक शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर कवायद तेज हो गई है। एक और स्कूलों में प्रधानाचार्य का प्रधान अध्यापकों की तैनाती को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। वही एलटी शिक्षकों की प्रवक्ता बनने की राह भी अब आसान नजर आने लगी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को टेलीफोन के जरिए बात करते हुए निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में सहायक अध्यापकों से उपरोक्त का पद पर पदोन्नति हेतु शीघ्र ही लोक सेवा आयोग को अध्याचन भेज दिया जाए। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्राचार्य उप प्राचार्य व अध्यापकों के सभी पदों को शीघ्र भरने के संबंध में निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सहायक अध्यापक व प्रवक्ता पद पर शीघ्र पदोन्नति के संबंध में भी मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। इससे पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने 1 हफ्ते के भीतर प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति करने के लिए शिक्षकों की सीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन के लिए पात्र शिक्षकों को जल्द इसका लाभ दिया जा सके। इसके अलावा माध्यमिक निदेशक ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को 15 दिन के भीतर शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण करने के भी निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि उन्होंने प्रदेश में शिक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन हेतु आज दूरभाष के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड को निम्नवत निर्देशित किया :

● सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता पद से प्रधानाध्यापक पद पर शीघ्र पदोन्नति के संबंध में

● प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्राचार्यों, उप प्राचार्य एवं अध्यापकों के सभी पदों को शीघ्र भरने के संबंध में

● प्रदेश के सभी विद्यालयों में सहायक अध्यापक से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति हेतु शीघ्र लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने के संबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *