परिवहन विभाग के एक फैसले ने देहरादून शहर की सिटी बस सेवा को परेशानी में डालने का काम किया है। सिटी बस महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन का कहना है कि हम व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस का विरोध करते है। क्योंकि हमारी गाड़ी को रूट परमिट मिला हुआ है और अधिकतर हमारे वाहन 25 किलोमीटर के रूट परमिट पर ही संचालित है। जब हमें शासन द्वारा सिटी बसों के मोटर मालिकों की माली हालत को देखते हुए टैक्स में छूट दी गई है। तो हमारी बसों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए हमारा इसमें विरोध है क्योंकि यह ट्रैकिंग डिवाइस 10 ₹12000 की आएगी उसके बाद हर साल ₹5000 के आसपास इसका रिचार्ज करना पड़ेगा जो हम बस मालिकों के बहुत पीड़ादायक रहेगा।