उत्तराखंडदेश

Uttarakhand youth congress का विवादित ट्वीट, देश ने जिसे माना उपद्रव यूथ कांग्रेस ने माना फ़तेह

26 जनवरी पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली में जमकर उत्पात मचाया। दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली की इजाजत दी थी लेकिन मंगलवार सुबह से ही किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर घुस गए। इतना ही नहीं सिख किसानों ने विरोध करते हुए लाल किले पर अपना धार्मिक ध्वज ‘निशान साहिब’ लगा दिया। वहीं इसी बीच उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का विवादित ट्वीट सामने आया, जिसे वायरल होते ही डिलीट कर दिया गया।
PunjabKesari
उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को दिल्ली में हुईं हिंसा को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा था, ‘किसानों ने किया लाल किला फतेह। इंकलाब जिंदाबाद। जिसकी सारा देश उपद्रव मान कर निंदा कर रहा था, उसे लाल किले पर फतेह मानकर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने विवाद खड़ा कर दिया।’ हालांकि, हंगामा होने के बाद उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। बता दें कि किसानों के द्वारा दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराने के बाद से पूरे देश में बवाल जारी है। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। इसको लेकर दिल्ली के पुलिस कमिशनर ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *