उत्तराखंड

हिमालयन ब्रांड देगा उत्तराखंड के उत्पादों को पहचान, जानिए किन क्षेत्रों पर होगा फोकस

देहरादून । उत्तराखंड के उत्पाद और सेवाओं की विशिष्ट पहचान के लिए सरकार एक अंब्रेला लॉगो तैयार कर रही है। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉगो तैयार करने के लिए एजेंसी के चयन को मंजूरी दे दी। दूसरी तरफ, सीएम ने यूएसनगर के रूद्रपुर और काशीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मालूम हो कि सीएम की अध्यक्षता में पिछले साल अक्टूबर 2020 में उत्तराखंड हिमालयन ब्रांड की स्थापना के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में राज्य के किसानों, समितियों, संगठनों, स्वयं सहायता समूहों तथा विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादों-सेवाओं को एक ब्रांड के तहत लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।

एमएसएमई विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई थी। तय किया गया है कि राज्य के उत्पादों- सेवाओं को विशिष्ट पहचान देने के लिए हिमालयन ब्रांड के लिए एक अंब्रेला लॉगो तैयार किया जाएगा। दूसरी तरफ, सीएम ने आज रुद्रपुर और काशीपुर औद्यागिक आस्थान में विकास कार्योँ के लिए बजट को सहमति दे दी। एक करोड़ रुपये से इन दोनों आस्थानों में के अधीन आने वाले क्षेत्रों में सड़क और नालियों की मरम्मत और पुनर्निर्माण, बारिश के पानी की निकासी व बाउंड्रीवाल आदि अवस्थापना विकास कार्य किए जाएंगे। रुद्रपुर में 11 एकड़ और काशीपुर में 20 एकड़ भूमि क्षेत्र में औद्योगिक आस्थान स्थापित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *