Thursday, May 2, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड सचिवालय में लगेगा कोविड टीकाकरण कैम्प, सचिवालय संघ की मेहनत का दिखा असर-कैम्प मंज़ूर

सचिवालय संघ की पहल का असर तेजी से होने के उपरांत कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु टीकाकरण कैम्प आयोजित होने पर सचिवालय कार्मिकों ने राहत की सांस ली है। संघ की मांग पर सचिवालय परिसर मे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कल  12 मई 2021 से 18-44 की आयु वर्ग का टीकाकरण कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए संघ की ओर से सभी सदस्यगणों से अनुरोध किया गया है कि सभी अपना आनलाईन आवेदन करते हुये आज ही अपना पंजीकरण करा लें, कल से इसी आधार पर पहले क्रम मे 18 से 35 वर्ष तक के सदस्यगणो को तथा इसके उपरांत दूसरे क्रम मे 36 से 44 तक की उम्र के सदस्यगणो का टीकाकरण किये जाने से अवगत कराया गया है। इसके साथ-साथ बताया गया है कि दिनांक 19 मई 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को दूसरी खुराक का टीकाकरण होगा। संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी की तरफ से सचिवालय के सभी कार्मिको से बनायी गई व्यवस्था के अनुरूप शान्तिपूर्ण तरीके से कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक सहयोग देने का अनुरोध किया गया है। संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव विमल जोशी की ओर से सचिवालय परिसर मे टीकाकरण कैम्प के आयोजन हेतु किये गये संघ के अनुरोध को स्वीकार कर त्वरित कार्यवाही तत्काल अमल मे लाये जाने हेतु सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *