Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस का सचिवालय कूच, संगठन के युवा नेताओं ने संभाली प्रदर्शन की कमान, वरिष्ठ नेताओं ने नीचे बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस के सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिवालय कूच में काफी कुछ रोचक देखने को मिला है। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कुछ दिन पहले ही पत्रकार वार्ता कर भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिवालय का घेराव करने के एलान कर दिया था। जिसमें संगठन के सभी वरिष्ठ और साथी साथियों का सहयोग मांगा गया। जिसका नतीज़ा आज तस्वीरों में भी देखने को मिला। प्रदर्शन को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का कहना है कि प्रदेश में #UKSSSC की ओर से सरकारी विभागों में की जा रही भर्तियों में हो रही बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों, भर्तियों में हुए व्यापक भ्रष्टाचार व घोटालों की #सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून सचिवालय गेट पर आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग किया तथा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया है। सरकार के विभिन्न विभागों में “उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” के माध्यम से हो रही भर्तियों में भारी अनियमितताओं के साथ अपनों को रेवड़ी बांटने तथा चहेतों को लाभ पहुंचाने का जो खेल चल रहा है उसके खिलाफ प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिये कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।भुवन कापड़ी के बयान से तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है कि अगर कहीं पर भी सरकार की तरफ से लापरवाही नजर आती है, तो विपक्ष मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक में उठाने का काम करेगा।वहीं एक तस्वीर और है जो कांग्रेस के सचिवालय कूच में नजर आई है। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, दोनो ही युवा नेताओं ने सचिवालय कूच की कमान संभालने का काम किया। वहीं सचिवालय से पहले पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोका। तो बेरिकेडिंग के उपर अन्य युवा साथियों के साथ कारण माहरा और भुवन कापड़ी ही मोर्चा संभाला। बाकी वरिष्ठ नेता बैरेकेडिंग के सामने धरने पर बैठकर विरोध करते नजर आए है।हालांकि ये कुछ तस्वीरे भर है कांग्रेस के सचिवालय कूच की। लेकिन युवा जोश से भरी ये तस्वीरे अपनेआप में काफी कुछ कहती है। जो शायद कांग्रेस के आला नेताओं को भी अब समझ जानी चाहिए।#Indian National Congress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *