चमोली – उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सैलाब से प्रभावित क्षेत्र नीतीघाटी व रैणी गांव का दौरा किया तथा आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनको हर मुमकिन मदद प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया | आपदा प्रभावितों को मौलिक सुविधाएं व जरूरत की चीज़ें उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस ने नीतिघाट व रैणी गांव में राहत शिविर प्रारम्भ किया है | यह राहत शिविर आपदा से पीड़ित लोगों के सेवा में दिन-रात कार्यरत रहेगा | भ्रमण के दौरान प्रीतम सिंह ने आवास, राहत व खाद्यान आपूर्ति संदर्भित कुप्रबंधन का संज्ञान लेकर चमोली के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर आपदा पीड़ितों को तत्काल समुचित राशन उपलब्ध कराने व ग्रामीणों को सुरक्षित विस्थापित करने का आवश्यक निर्देश दिया |
प्रीतम सिंह ने कहा कि आपदा स्थल में राशन की कमी व व्याप्त कुप्रबंधन अत्यंत दुखद है | सरकार तत्काल राशन आपूर्ति, सुरक्षित विस्थापन व राहत कार्यों में तेज़ी लाए | कांग्रेस हर क्षण पीड़ितों की सहायता हेतु पूर्ण सामर्थ्य के साथ समर्पण व सेवाभाव से जुटी हुई है | कांग्रेस राहत शिविर आपदा ग्रसित लोगों के सहयोग के लिए समर्पित हैं | इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मनीष खंडूरी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी, प्रदेश महामंत्री हरि कृष्ण भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, देवप्रयाग ज़िला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक गदेश गोदियाल, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश, पूर्व चेयरमैन मुकेश नेगी सहित अन्य कांग्रेस परिवार के अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे |