Saturday, July 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

अजब ग़ज़ब हाल में उत्तराखंड की नौकरशाही, दस दिन से प्रदेश के सबसे बड़े नौकरशाह थे कोरोना संक्रमित, प्रदेश की ज़िम्मेदारी सम्भालने वाले फिर भी कैसे बैठकों में होते रहे शामिल

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश पिछले 10 दिनों से कोरोना से संक्रमित है यह जानकारी उनके प्रमुख निजी सचिव ने आज मीडिया में साझा की है लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पिछले 10 दिनों से मुख्य सचिव कोरोना से पीड़ित हैं तो फिर 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोरोना की बैठक में मुख्य सचिव क्यों पहुंचे थे जिसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा की थी और आपात बैठक बुलाई थी और प्रदेश में बिना मास के घूमने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना बढ़ाकर 200 से ₹500 कर दिया गया था और शादियों में संख्या को घटाकर 100 कर दिया था हालांकि मुख्य सचिव ओमप्रकाश कोरोना संक्रमित हैं यह बात बुधवार को सामने आई लेकिन आज जिस तरह से उनके प्रमुख निजी सचिव ने बताया कि 10 दिनों से वह कोरोनावायरस तो ऐसे ही में इसे मुख्य सचिव की लापरवाही नहीं तो और क्या माना जाएगाऔर ये जो तस्वीरे आप देख रहे हैं ये 18 अप्रैल को सीएम द्वारा ली गई बैठक में ली गई हैं ।इनमें अन्य अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव भी दिखाई दे रहे है । आइए आप भी पढ़िए कि सूचना विभाग के माध्यम से मुख्य सचिव के प्रमुख निजी सचिव ने क्या बताया है “मुख्य सचिव उत्तराखण्ड के प्रमुख निजी सचिव  एम. एल. उनियाल ने बताया कि मुख्य सचिव महोदय की अद्यावधिक जांच (सी.टी.स्कैन आदि) रिपोर्ट्स के बाद चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य सचिव  ओमप्रकाश पिछले 10 दिन से कोरोना वायरस से इंफेक्टेड (infected) थे। इस स्थिति के ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव  ओमप्रकाश ने अपेक्षा की है कि पिछले 10 दिनों के अंतर्गत जो भी अधिकारी अथवा कार्मिक उनके संपर्क में रहे हों और उन्हें यदि कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हों, तो कृपया अपनी जांच अवश्य करा लें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *