देहरादून–केंद्र के गृह मंत्रालय ने सभी मुख्य सचिवों को लिखा पत्र पत्र में साफ तौर पर कहा कि अनलॉक 3 की guideline में साफ कहा गया है कि किसी भी राज्य के अंदर और दो राज्यों के बीच बार्डर पर लोगो को ना रोके या फिर सामान लाने ले जाने में कोई रोक हो किसी भी राज्य में अलग से आज्ञा लेने , अप्रूवल लेने या फिर e parmit लेने की जरूरत नही है केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने साफ कहा कि कई राज्यो से इस तरह से की शिकायतें मिल रही हैं उनके अनुसार इस तरीके की रोक दो राज्यों के बीच आवाजाही को रोकने की कोशिश परेशानियां बढ़ा रही है जिसकी वजह से सप्लाई चैन और आर्थिक गतिविधियां रोजगार अफेक्ट हो रहे हैं केंद्रीय गृह सचिव ने साफ कहा कि अगर राज्य सरकारें लोकल स्तर पर इस तरीके का काम कर रही है तो एक गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन है
इसलिए गृह मंत्रालय ने साफ कहा कि किस तरीके की किसी भी बंदिशों को फौरन हटा लिया जाए आपको बता दें उत्तराखंड राज्य में भी काफी हद तक बंदी से तो कम कर दी गई हैं लेकिन पिछले कुछ समय में उत्तराखंड में लोगों की आवाजाही को कम करने के लिए कुछ बंदी से जरूर रखी गई थी जिसके तहत हर दिन में 2000 लोगों की राज्य में एंट्री दी जा रही है और कई बार लोगो को उत्तराखंड आने के लिए पास तक नहीं मिल पा रहे हैं ऐसे में गृह मंत्रालय को राज्यो को guideline जारी करनी पड़ी है