Friday, May 3, 2024
Latest:
उत्तराखंड

धामी सरकार के मंत्रियों का औचक निरीक्षण लगातार जारी, कर्मचारियों में चर्चा हुई आम ” सतर्क रहें मंत्रीजी शहर में है।”

उत्तराखंड: भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता में आकर सरकार बनाने का काम किया है। जिसके बाद से ही भाजपा नेताओं का उत्साह आसमान पर है, तो धामी सरकार 2.0 के कैबिनेट मंत्री भी फ्रंट फुट पर खेलने को तैयार बैठे है। पद और गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही तमाम मंत्री अपने-अपने विभागों की कार्यशैली सुधारने में जुट गए हैं। सरकार गठन के एक माह के भीतर कुछ मंत्री तो अपने विभागों से संबंधित कार्यालयों में छापेमारी भी कर चुके है।

अभी तक खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री गणेश जोशी, परिवहन मंत्री चंदन राम दास अचानक मौके पर पहुंच कर्मचारियों-अधिकारियों को चौंका चुके हैं। अब यह तो मुमकिन नहीं कि सरकार के साथ कर्मचारी भी चौकस हो गए हो। लिहाजा कई विभागो में कर्मचारियों को मंत्रियों के सख्त तेवरों से दो-चार भी होना पड़ रहा है। इससे कार्य संस्कृति में कब और कितना बदलाव होता है, यह तो बाद में सामने आएगा, लेकिन इतना जरूर है कि मंत्री के अपने शहर में आने की सूचना मिलते ही सब सतर्क रहने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *