Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

RPI (A) ने उत्तराखंड में संगठन को दिया विस्तार, हरिद्वार में 300 से ज्यादा लोग हुए पार्टी में शामिल

हरिद्वार: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले उत्तराखंड की राजनीति में तीसरे विकल्प के तौर पर सक्रिय हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह लगातार संगठन को बढ़ाने और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे है। जिसकी शुरुवात हरिद्वार से की गई है। RPI (A) लगातार किसानों और गरीब तबके के विकास पर फोकस करते हुए आगे बढ़ रही है। इसीकी देखते हुए हरिद्वार जनपद में RPI (A) के अध्यक्ष ने 300 से ज्यादा लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलवाने का काम किया है। हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में मौजूद लोगो ने आरपीआई के मुद्दो के साथ खड़ा होने का दावा किया है। जिसको देखकर प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह का कहना है कि जनता राज्य में तीसरे विकल्प को तलाश रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सरकारें आम जनता के विकास से ज्यादा अपने विकास पर केंद्रीय रही। वहीं अब मौजूदा सरकार में एक के बाद एक भर्ती घोटाले सामने आ रही है। ऐसे में हम जनता के बीच जाकर उनकी आवाज बनने का काम करेंगे। हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *