Sunday, May 19, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री राहत कोष में PTCUL कर्मी करेंगे 01 दिन का वेतन जमा, MD PTCUL पी सी ध्यानी ने किए आदेश जारी

पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक पाॅवर ट्राँसमिशन कारपोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लि0 (PITCUL) जोशीमठ क्षेेत्र में हो रहें भू-धंसाव से पैदा हुई सम्भावित आपदाओं की सूचना मिलते ही विद्युत उपकेन्द्रों, पारेषण लाईनों व निर्माणाधीन परियोजनाओं पर पडने वाले प्रभाव की समीक्षा हेतु अधिकारीयों के साथ तुरन्त निरीक्षण स्थल पहुचे।जोशीमठ क्षेत्र की गंभरत स्थिति को देखते हुये मुख्यंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 01 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष जमा कराने की घोषणा की गई है। इस आपताकालीन स्थिती में मानवीय पहलुओं के दृष्टिगत, प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल ने तुरन्त ही पहल करते हुये पिटकुल के कार्मिकों का माह जनवरी-2023 का 01 दिन का वेतन “मुख्यमंत्री राहत कोष” में जमा कराये जाने हेतु घोषणा की।

प्रबन्ध निदेश कुमाँयू क्षेत्र के दौरे पर जहा उनके द्वारा निर्माणाधीन परियोजना 220 के0वी0 उपसंस्थान बरम-पिथौरागढ़, 132 के0वी0 पिथौरागढ़-लोहाघाट लाईन 132 के0वी0 उपसंस्थान लोहाघाट के निर्माण स्थल का स्थलीय निरिक्षण किया गया। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मं आज पाॅवर ट्राँसमिशन कारपोरेशन आफ उत्तराखण्ड लि0 (PITCUL) में कार्यरत समस्त पूर्णकालिक कार्मिकों के माह जनवरी-2023 के वेतन से 01 दिन का वेतन “मुख्यमंत्री राहत कोष” में जमा कराये जाने हेतु आदेश जारी कर दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *