Tuesday, May 7, 2024
Latest:
उत्तराखंड

स्मार्ट सिटी देहरादून की नदी बनी सड़क में डूब गई पुलिस की पेट्रोलिंग कार, बरसात की शुरुवात में ही बिगड़ने लगे देहरादून शहर के हालात

देहरादून: तेज बारिश की वजह से स्मार्ट सिटी राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव हो गया है। ऐसे में वहां से निकल रही दून पुलिस की पेट्रोलिंग कार भी नाले में आकर फस गई। उस समय सड़क की हालत ऐसी थी कि यह बताना बहुत मुश्किल था कि कहां सड़क है और कहां नाली। भारी बारिश होने की वजह से तत्काल गाड़ी को निकाल पाना संभव नहीं था। ऐसे में बारिश रुकने और पानी के उतरने का इंतजार किया गया। तब कहीं जाकर गाड़ी को खींचकर बाहर निकाला गया। सड़कों पर जलभराव की स्थिति में ज्यादातर टू व्हीलर वालों को ही दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पर संबंधित विभाग जिनके ऊपर नालियों को साफ करने की व नालियों की मरम्मत की जिम्मेदारी है वो सोए रहते हैं। कहने को तो देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है, लेकिन यह तेजी कछुआ चाल से ज्यादा नजर नही आती। पिछले कई साल से देहरादून की सड़को को बेहतर करने के लिए संबंधित विभाग युद्धस्तर पर काम करने का दावा कर रहे है।वहीं हकीकत क्या है वो भी तस्वीरें खुद बयां करती है। वो तो गनीमत रही की पुलिस वाहन में सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है और वाहन किसी आपात स्थिति में नहीं जा रहा था। नही तो पहले इन्ही को कंट्रोल रूम में अपने को बचाने की गुहार लगानी पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *